हरियाणा विधानसभा में फिर भिड़े भूपेंद्र हुड्डा-अनिल विज, जमकर हुई नोक-झोंक, मंत्री के गाने पर खूब लगे ठहाके

Mar 27, 2025 - 15:26
 0  0
हरियाणा विधानसभा में फिर भिड़े भूपेंद्र हुड्डा-अनिल विज, जमकर हुई नोक-झोंक, मंत्री के गाने पर खूब लगे ठहाके

Haryana Assembly Budget Session 2025: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन बुधवार (26 मार्च) को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ऊर्जा मंत्री अनिल विज के बीच एक बार फिर नोक-झोंक हुई. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विज ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की ओर इशारा करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में गाना भी गाया. उन्होंने कहा कि 'हमने उनको भी चुप-चुप के जाते देखा उन गलियों में.'

दरअसल, विधानसभा में जब कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित हो रहे थे, तो इसी बीच भूपेंद्र हुड्डा खड़े हुए और एक विधेयक का जिक्र करते हुए अनिल विज से कहा, "आप इसे नहीं समझेंगे." इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, "तेरे जैसे नहीं समझ सकते. समझ तो मुझे सब आ गया. लेकिन मैं गाने के माध्यम से जवाब देना चाहता हूं." इसके बाद अनिल विज ने गाना गाया, "हमने उनको भी चुप-चुप के जाते देखा उन गलियों में... सब पता मैंने, सब जानू मैं" यह सुनकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए.

अनिल विज ने किया ये दावा
इसके बाद हुड्डा ने खड़े होकर मजाकिया अंदाज में कहा, "जब विज बोलेंगे तो हम अपने कानों में उंगलियां डाल लेंगे." इस बीच विज ने कहा कि हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान विधेयक पारित करने से पहले विपक्षी सदस्यों को विधानसभा से निलंबित कर दिया जाता था. उन्होंने यह भी दावा किया कि उस समय विपक्षी सदस्यों को बोलने की अनुमति नहीं दी गई.

पहले भी हुई थी नोक-झोंक
इससे पहले भी विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ऊर्जा मंत्री अनिल विज के बीच कर्ज और खर्च को लेकर तीखी नोक-झोंक हुई थी. इस दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने बजट चर्चा के दौरान प्रदेश पर बढ़ रहे कर्ज और खर्चों पर नायब सिंह सैनी सरकार को घेरा था. भूपेंद्र हुड्डा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र के घटाए गए बजट पर सवाल उठाए तो ऊर्जा मंत्री ने खड़े होकर उनसे जवाब मांगा कि वे बताएं किसका खर्चा कैसे घटाया जाए. इसपर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस-बाजी हुई.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।