Goa HSSC Result 2025: गोवा बोर्ड कल जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे तुरंत चेक

Mar 27, 2025 - 15:42
 0  0
Goa HSSC Result 2025: गोवा बोर्ड कल जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे तुरंत चेक

गोवा बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने कक्षा 12वीं (HSSC) परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है. बोर्ड के अनुसार, 12वीं का रिजल्ट 27 मार्च 2025 को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. परीक्षार्थी अपने परिणाम को गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (gbshse.gov.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं.

10 फरवरी से 1 मार्च तक हुई थी परीक्षा

गोवा बोर्ड ने इस साल 12वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 1 मार्च 2025 के बीच आयोजित की थीं. परीक्षा राज्य के 20 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी. इस वर्ष परीक्षा में कुल 17,686 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से कला स्ट्रीम से 4,068, वाणिज्य से 5,085, विज्ञान से 6,086 और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से 2,447 छात्र परीक्षा में बैठे थे.

कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट?

पिछले साल, यानी 2024 में 12वीं के नतीजे फरवरी महीने में घोषित किए गए थे. उस समय 17,511 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14,884 सफल हुए थे. इस तरह पिछले साल का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85% दर्ज किया गया था.

स्कूल 29 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, स्कूल अपने छात्रों की समेकित मार्कशीट 29 मार्च से service1.gbshse.in पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

ऐसे कर सकेंगे चेक

  • सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (gbshse.gov.in) पर जाएं.
  • होमपेज पर "Recent Announcements" सेक्शन को देखें.
  • यहां 'Goa Board 12th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना सीट नंबर या रोल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें.
  • इसके बाद 'Submit' बटन पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
  • मार्कशीट को ध्यान से देखें और डाउनलोड करें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.

पासिंग मार्क्स

गोवा बोर्ड के अनुसार परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना जरूरी है. यदि कोई छात्र इस न्यूनतम अंक सीमा को प्राप्त नहीं कर पाता है, तो उसे पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) देने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: यहां है CUET क्रैक करने का फॉर्मूला, तैयारी में अपनाएं ये मास्टर स्ट्रोक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।