कुणाल कामरा ने शो के दौरान OLA इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का मुंबई के ‘हैबिटैट स्टूडियो’ में हुआ शो शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर निशाना साधने वाले मज़ाक की वजह से सुर्खियों में तो था ही, इसके बाद अब ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल पर कही उनकी बातें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, शो के दौरान कुणाल ने ओला के मालिक भाविश अग्रवाल पर भी चुटकी ली थी.
क्या कहा था कुणाल कामरा ने?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शो के दौरान एक दर्शक ने ओला स्कूटर्स में आग लगने की ख़बरों पर कुणाल से प्रतिक्रिया मांगी. इस पर कामरा ने तंज कसते हुए कहा, "भारतीय बिज़नेसमैन कभी अपनी गलती नहीं मानते. ओला वाले को ही देख लो. मैंने ऐसा क्या कह दिया कि उन्हें इतना गुस्सा आ गया? सीधी बात है, तुम दोपहिया वाहन बनाते हो और दोनों पहिए ही नहीं चलते! और ऊपर से कहते हैं, 'आओ साथ में भारत बनाएं'. अरे भाई, पहले स्कूटर तो सही बना लो, फिर देश बनाने का सोचो!"
उन्होंने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि "ओला ने अब नए रंगों में स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं, शायद अब ठीक से चलने लगें!" कामरा ने यह भी कहा कि "भाविश अग्रवाल मुझे पैसे देने की बात कर रहे हैं, अरे भाई, जो लोग रिफंड मांग रहे हैं, उन्हें पहले पैसे दो!"
पुराना है विवाद
कुणाल कामरा और भाविश अग्रवाल की यह नोकझोंक नई नहीं है. अक्टूबर में भी दोनों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखी बहस हुई थी. तब कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक के बढ़ते कस्टमर कंप्लेंट्स पर सवाल उठाए थे, जिसके जवाब में अग्रवाल ने उन्हें ओला के सर्विस सेंटर्स में काम करने का ऑफर दे दिया और तंज कसते हुए कहा, "यह जॉब तुम्हारे फ्लॉप शो से ज़्यादा पैसे देगी!" उन्होंने कामरा के ट्वीट को "पेड पोस्ट" भी बता दिया.
इसके जवाब में कुणाल कामरा ने चैलेंज किया कि अगर भाविश अग्रवाल साबित कर दें कि उन्हें ट्वीट करने के पैसे मिलते हैं, तो वह "हमेशा के लिए सोशल मीडिया छोड़ देंगे!"
"नौकरी मंज़ूर, मगर मेरी शर्तों पर!"
भाविश के जॉब ऑफर पर कामरा ने जवाब दिया था कि "मैं नौकरी करने को तैयार हूं, मगर पहले ये नियम लागू करो!"
सात दिन में स्कूटर की मरम्मत: ओला को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी अधिकृत सर्विस सेंटर्स पर सेवेन वर्किंग डेज के भीतर स्कूटर रिपेयर हो.
लेट होने पर मुआवज़ा: सात दिन से ज़्यादा समय लगे तो ग्राहक को या तो एक अस्थायी रिप्लेसमेंट स्कूटर मिले या फिर 500 रुपये रोज़ाना का ट्रांसपोर्ट भत्ता दिया जाए.
ज़्यादा देरी का हर्ज़ाना: हर देरी वाले दिन के लिए ग्राहक को 500 रुपये का अतिरिक्त मुआवज़ा मिले, जो 50,000 रुपये तक हो सकता है.
शिंदे पर जोक, स्टूडियो पर हमला!
हाल ही में कुणाल कामरा का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे पर एक पॉपुलर गाने की पैरोडी बनाई थी. इस मज़ाक से शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता भड़क गए और मुंबई के 'हैबिटैट स्टूडियो' में तोड़फोड़ कर दी, जहां शो शूट हुआ था. इसके बाद कामरा के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया और स्टूडियो पर प्रशासन की कार्रवाई भी शुरू हो गई.
हालांकि, कामरा ने इस पर कहा कि वो ना तो डरेंगे, ना छिपेंगे! उन्होंने कहा कि वो पुलिस और कोर्ट के सामने पेश होने को तैयार हैं, मगर सवाल किया कि "क्या कानून उन लोगों पर भी लागू होगा जिन्होंने स्टूडियो में तोड़फोड़ की?"
ये भी पढ़ें: खाते में जमा पैसा किसका? क्या हो अगर बिना नॉमिनी ऐड किए अकाउंट होल्डर की हो जाए मौत? इन्हें दी जाती है रकम
What's Your Reaction?






