ये क्या! इस शहर में फ्री बंट रहे हैं हजारों की कीमत वाले AirTags, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Mar 27, 2025 - 15:35
 0  1
ये क्या! इस शहर में फ्री बंट रहे हैं हजारों की कीमत वाले AirTags, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

अपनी चीजों पर नजर रखने के लिए AirTag बड़े काम की चीज है. आपको चाहे जरूरी सामान भूलने की आदत हो या सफर करते समय अपने बैग पर नजर रखने की, AirTag कई काम आसान कर देते हैं. AirTag लगे सामान को फाइंड माई ऐप पर जरिए ट्रैक किया जा सकता है. इससे घर बैठे ही यह पता चल जाता है कि आपको कोई सामान कहां रखा हुआ है या कहां पहुंच गया है. अब एक शहर में पुलिस फ्री में AirTag बांट रही है. इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

कहां फ्री में बंट रहे AirTag?

अमेरिका के डेनवर शहर में रहने वाले लोग कार चोरी की घटनाओं से दुखी है. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय पुलिस लोगों को AirTags और सैमसंग के स्मार्टटैग्स बांट रही है. ये टैग्स कार चोरी की घटनाओं को रोक तो नहीं सकते, लेकिन इनके जरिए चोरी हुई कारों पर नजर रखना आसान हो जाएगा. इसके लिए डेनवर पुलिस ने कोलोराडो ऑटो थेफ्ट प्रीवेंशन अथॉरिटी के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत 450 लोगों को एयरटैग्स और स्मार्ट टैग्स बांटे जाएंगे. 

कार चोरी पर कैसे नजर रखेंगे टैग्स?

पुलिस ने इन घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान में शामिल होने वाले लोगों को फ्री में टैग्स दिए जा रहे हैं. इन लोगों को ये टैग्स अपनी कारों में रखने होंगे. अगर उनकी कार चोरी हो जाती है तो इसे ट्रैक करना आसान होगा. हालांकि, इन टैग्स की डायरेक्ट एक्सेस पुलिस के पास होगी. यूजर इन्हें अपनी मर्जी से कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, अगर अगर कोई कार चोरी नहीं होती है तो भी उसकी लोकेशन पुलिस के साथ शेयर होती रहेगी. स्थानीय लोग पुलिस की वेबसाइट पर जाकर इस अभियान के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

BSNL Recharge Plan: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा, 400 रुपये से भी कम में लंबी वैलिडिटी दे रहा यह प्लान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।