Watch: जिस मंदिर में गए कन्हैया कुमार उसे गंगाजल से धोया गया, बिहार में सियासी बवाल तय!

Mar 27, 2025 - 15:26
 0  0
Watch: जिस मंदिर में गए कन्हैया कुमार उसे गंगाजल से धोया गया, बिहार में सियासी बवाल तय!

Kanhaiya Kumar: 'पलायन रोको, नौकरी दो' को लेकर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. बीते मंगलवार (25 मार्च, 2025) की देर रात वे सहरसा के बनगांव पहुंचे थे. बनगांव स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक पाग, चादर और माला पहनाकर कन्हैया कुमार का स्वागत किया. जब गांव के कुछ युवकों को यह पता चला तो अगले दिन (बुधवार) उन्होंने ना सिर्फ भाषण स्थल को बल्कि मंदिर प्रांगण को भी गंगाजल से धोया.

चुनावी साल है तो ऐसे में सहरसा से सामने आई इस तस्वीर से प्रदेश में सियासी बवाल शुरू हो सकता है. नगर पंचायत बनगांव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी की अगुआई में विष्णु, माखन, आनंद, सूरज, सरोज और बादल नाम के युवकों ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ओर से देश के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के चलते ऐसा किया. इन युवाओं ने कहा कि कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का आरोप लग चुका है. वे लगातार देश और धार्मिक मुद्दों को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं.

कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में क्या कहा?

बीते मंगलवार को जब कन्हैया कुमार बनगांव पहुंचे तो यहां उन्होंने लोगों से कहा कि चंपारण से सहरसा तक पहुंचने के बाद ऐसा लग रहा है कि 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा लोगों की आवाज बनने में एक हद तक सफल हुआ है. यहां वे कई मुद्दों को लेकर सरकार पर बरसे. कहा कि पूरे देश में कोसी का इलाका 90 प्रतिशत मखाना की खेती करता है. मखाना को विश्व स्तर पर पहचान मिल गई, लेकिन उपजाने वाले किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा है. इसकी चिंता कोई नहीं कर रहा है. इसी तरह का हाल मिथिला पेंटिंग के कलाकारों का भी है. 

बता दें कि पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से कन्हैया कुमार ने अपनी पदयात्रा की शुरुआत की है. उनकी इस यात्रा में बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम और कई अन्य नेता भी शामिल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अरवल के महेंद्र सिंह धोनी की बांधकर पिटाई, पुलिस पर भी लगा गंभीर आरोप, एक्शन में आए SP

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।