VIDEO: बिहार में कट्टा भी दिखाते हैं अधिकारी… वायरल हो गया CO का वीडियो, क्या है पूरा मामला?

Mar 27, 2025 - 15:25
 0  0
VIDEO: बिहार में कट्टा भी दिखाते हैं अधिकारी… वायरल हो गया CO का वीडियो, क्या है पूरा मामला?

Bihar News: बिहार में अधिकारी भी कट्टा लहरा रहे हैं. मामला छपरा का है. नगरा अंचल के सीओ अभिषेक कुमार हाथ में कट्टा लेकर दिखा रहे हैं जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बुधवार (26 मार्च, 2025) को वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है. सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने आदेश जारी कर जांच के लिए टीम गठित की. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी सदर लक्ष्मेश्वर तिवारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 राजकिशोर सिंह ने मामले को जांच के दौरान सत्य पाया. इसके बाद नगरा थाने में अंचलाधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पूरे मामले पर एएसपी सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 राज किशोर सिंह ने बताया कि हमने मामले की जांच की तो पता चला कि जो फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो सही है. मामले में नगरा अंचल के अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार पर नगरा थाने में आर्म्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

थानाध्यक्ष ने एफआईआर में क्या लिखा?

नगरा थानाध्यक्ष विजय रंजन कुमार को बुधवार (26 मार्च, 2025) की शाम करीब 4.20 बजे थाने के सरकारी व्हाट्सएप नंबर पर कुछ फोटो और वीडियो मिले. इसमें एक व्यक्ति अपने हाथ मे कट्टा लिए दिखा. फोटो में दिखने वाले व्यक्ति के बारे में बताया गया कि वो नगरा अंचल का अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार है. एफआईआर में साफ लिखा है कि किसी सार्वजनिक जगह पर अवैध हथियार के साथ फोटो वीडियो बनाना एक अपराध है. इसके आरोप में अभिषेक कुमार के विरुद्ध नगरा थाने में कांड संख्या 54/25 दर्ज किया गया है.

मामले पर क्या कहते हैं अंचलाधिकारी?

अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने वायरल वीडियो को लेकर नगरा थाने में आवेदन दिया है.  कहा कि एआई तकनीक से उनका वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश की गई है. उन्हें कई लोगों ने 24 मार्च को कॉल करके बताया कि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे हाथ में कट्टा लिए दिख रहे हैं. अंचलाधिकारी ने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: चुनावी साल में राम भक्तों पर मेहरबान हुई बिहार सरकार, रामनवमी के लिए दी खास सौगात

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।