'बेटा कुछ भी बनना, लेकिन नेता मत बनना', नितिन गडकरी ने हनुमान बेनीवाल के बेटे को जन्मदिन पर दे दी ये सलाह

Mar 27, 2025 - 15:26
 0  0
'बेटा कुछ भी बनना, लेकिन नेता मत बनना', नितिन गडकरी ने हनुमान बेनीवाल के बेटे को जन्मदिन पर दे दी ये सलाह

Hanuman Beniwal Son Birthday Video: सोचिए, अगर कोई बड़ा नेता खुद ही ये सलाह दे कि 'कुछ भी बनो, लेकिन नेता मत बनो!' तो कैसा लगेगा? ठीक ऐसा ही हुआ जब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बच्चे को यही नसीहत दी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने अपने बेटे आशुतोष का जन्मदिन 26 मार्च को दिल्ली के एक होटल में मनाया. इस दौरान कई बड़े नेता और मंत्रियों ने शिरकत की. इसी कार्यक्रम में पहुंचे नितिन गडकरी ने मजाकिया अंदाज में हनुमान बेनीवाल के बेटे से पहले तो पूछा कि वो क्या बनना चाहता है और ये कह दिया कि 'बेटा कुछ भी बनना, मगर लीडर मत बनना". यह सुनकर वहां मौजूद लोग खिलखिला उठे.

सोशल मीडिया पर वायरल 
हालांकि वीडियो देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बयान हंसी-मजाक में दिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियांए देखने को मिल रही हैं. कई लोग वीडियो को पोस्ट कर रहे हैं तो कई कमेंट कर रहे हैं. किसी ने कहा कि 'अगर नेता नहीं बनेगा तो ऐसी पार्टी कैसे हो पाएगी', तो वहीं एक यूजर ने कहा कि 'नेता का बेटा तो नेता ही बनेगा.'

हनुमान बेनीवाल ने शेयर की फोटो
हनुमान बेनीवाल के बेटे के जन्मदिन समारोह में राजनीति के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस खास मौके पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद रहे.

समारोह के दौरान सभी नेताओं ने हनुमान बेनीवाल के बेटे को आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दीं. इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नितिन गडकरी आशुतोष को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में गडकरी उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए एक अनोखी सलाह भी देते दिख रहे हैं, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।