कनाडा में 30,000 डॉलर की सैलरी! भारत में कितनी होगी? जानकर हैरान रह जाएंगे!

कनाडा आजकल पढ़ाई, नौकरी और बेहतर लाइफस्टाइल के लिए भारतीयों का पसंदीदा देश बन गया है. हर साल हजारों भारतीय कनाडा जाते हैं अच्छी नौकरी और बेहतर जिंदगी की उम्मीद में. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कनाडा में मिलने वाली 30 हजार डॉलर की सैलरी भारत में कितनी होगी? आइए जानते हैं इसके बारे में.
जानिए क्या है करेंसी कनवर्जन
सबसे पहले हमें समझना होगा कि कनाडियन डॉलर (CAD) और भारतीय रुपये (INR) के बीच एक्सचेंज रेट क्या है. आज 24 मार्च 2025 के वर्तमान एक्सचेंज रेट के अनुसार, 1 कनाडियन डॉलर लगभग 59.95 रुपये के बराबर है.
इस हिसाब से, 30,000 कनाडियन डॉलर = 30,000 × 59.95 = 17,98,500 रुपये प्रति साल होंगे.
यानी महीने के हिसाब से: 17,98,500 ÷ 12 = 1,49,875 रुपये प्रति माह
इस तरह कनाडा में 30 हजार डॉलर सालाना कमाने वाला व्यक्ति भारत में करीब 1.5 लाख रुपये महीना कमाता है. यह एक अच्छी रकम है.
जानिए कितनी है खरीद क्षमता का अंतर
हालांकि, सिर्फ करेंसी कनवर्जन से पूरी तस्वीर सामने नहीं आती. कनाडा और भारत के बीच रहने की लागत और खरीद क्षमता (परचेजिंग पावर) में भी काफी अंतर है. कनाडा में रहना भारत की तुलना में बहुत ज्यादा महंगा है, खासकर बड़े शहरों जैसे टोरंटो और वैंकूवर में. वहां हाउसिंग, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ सर्विसेज और एजुकेशन पर खर्च काफी ज्यादा होता है. खरीद क्षमता के हिसाब से देखें, तो 30 हजार कनाडियन डॉलर सालाना कनाडा में जो लाइफस्टाइल देते हैं, उसके लिए भारत में लगभग 60-70 हजार रुपये की मंथली इनकम पर्याप्त हो सकती है.
ये है टैक्स का प्रभाव
कनाडा में इनकम टैक्स भारत की तुलना में ज्यादा है. कनाडा में टैक्स स्ट्रक्चर प्रोग्रेसिव है, जहां ज्यादा इनकम पर ज्यादा टैक्स देना पड़ता है. 30 हजार डॉलर की सालाना इनकम पर, टैक्स कटौती के बाद नेट इनकम और भी कम हो जाएगी. यह भारत और कनाडा के बीच तुलना करते समय एक महत्वपूर्ण फैक्टर है.
जानिए किन सेक्टर में हैं कनाडा में जॉब के मौके
कनाडा में भारतीयों के लिए आईटी, इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर और फाइनेंस जैसे फील्ड में अच्छे जॉब ऑपरच्युनिटीज हैं. वहां की इमिग्रेशन पॉलिसी भी स्किल्ड वर्कर्स के लिए फेवरेबल है. कनाडा में भारतीय पेशेवरों की बढ़ती संख्या ने वहां के जॉब मार्केट में एक नया ट्रेंड सेट किया है. हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय लोग आईटी, इंजीनियरिंग, फाइनेंस और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर में एक्टिवली काम कर रहे हैं.
कनाडा में 30 हजार डॉलर की सालाना सैलरी का सीधा करेंसी कनवर्जन भारत में लगभग 18 लाख रुपये सालाना या 1.5 लाख रुपये मंथली है. लेकिन खरीद क्षमता के हिसाब से इसकी रियल वैल्यू भारत में लगभग 60-70 हजार रुपये प्रति माह है.
विदेशों में नौकरी से पहले इन बातों का भी रखें ध्यान
फॉरेन जॉब के मौके तलाशते समय, सिर्फ सैलरी ही नहीं बल्कि लाइफ क्वालिटी, करियर ग्रोथ, सोशल सिक्योरिटी और फैमिली के लिए अवसरों को भी ध्यान में रखना चाहिए. कनाडा भारतीयों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो बेहतर एजुकेशन और हेल्थकेयर सिस्टम वाले देश में रहना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: यहां है CUET क्रैक करने का फॉर्मूला, तैयारी में अपनाएं ये मास्टर स्ट्रोक
What's Your Reaction?






