Operation Sindoor पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने क्या कहा? पढ़ें यहां

May 7, 2025 - 12:08
 0  0
Operation Sindoor पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने क्या कहा? पढ़ें यहां

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्ट्राइक कर आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. सेना के इस अदम्य साहस और वीरता भरे काम पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रतिक्रिया दी है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पूर्व राज्यपाल ने लिखा- भारतीय सेना पर गर्व है. उधर, दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए भारत के विभिन्न दलों के नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों की सराहना की और सोशल मीडिया पर ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ जैसे देशभक्ति के नारे पोस्ट किए.

रक्षा मंत्री से सुरजेवाला तक ने बढ़ाया हौसला
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत माता की जय’ कहा, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर ‘जय हिंद’ और ‘जय हिंद की सेना’ लिखा. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, ‘‘जय हिंद’’. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!’’

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी पोस्ट कर लिखा, ‘‘जय हिंद.’’ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘‘सत्यमेव जयते. जय हिंद की सेना.’’ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की और उनका अभिवादन करते हुए कहा, ‘‘भारतीय सेना जिंदाबाद. जय हिंद.’’

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी पुलिस एक्शन में, राज्य भर में रेड अलर्ट, DGP ने दी अहम जानकारी

अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मुख्यालयों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत निशाना बनाया गया, जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित नौ ठिकानों पर रात में हमला किया. सटीक अभियान में निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां में सरजाल, कोटली में मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल (सभी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह के हैं) के ठिकाने शामिल थे. 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।