Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सुरक्षाबलों के लिए क्या बोले राहुल गांधी? खूब हो रही बात

May 7, 2025 - 12:06
 0  0
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सुरक्षाबलों के लिए क्या बोले राहुल गांधी? खूब हो रही बात

Operation Sindoor:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भारतीय सेना की तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद! पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने दहशगर्दों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत मार गिराया है. इस कड़ी में 6-7 मई की आधी रात को भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ 24 हमले किए. इस वजह से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हलचल पैदा हो गई. चारों-तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि, हमले के बाद पाकिस्तानी सेना सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी थी.

ऑपरेशन सिंदूर को पीएम मोदी की देख-रेख में अंजाम दिया है. इस अटैक में भारतीय सेना ने कुल 9 जगहों को टारगेट किया और एक झटके में नेस्तनाबूद कर दिया. ये ठिकाने इस प्रकार है.

1.मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर - जैश
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके - लश्कर
3. सरजल, तेहरा कलां - जेईएम
4. महमूना जोया, सियालकोट - एचएम
5. मरकज़ अहले हदीस, बरनाला - लश्कर
6. मरकज़ अब्बास, कोटली - जैश
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली - एचएम
8. शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद - लश्कर
9. सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद - जेईएम

भारत ने दुनिया के तमाम देशों की दी जानकारी
भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से लगी सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है. सूत्रों ने कहा कि ऑपरेशन के बाद, भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, यूएई और सऊदी अरब सहित कई प्रमुख देशों से संपर्क किया और उन्हें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले के बारे में जानकारी दी. एक सूत्र ने कहा, 'वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है.'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।