'या तो हम बचेंगे या फिर...', भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने दुनिया को दी धमकी

May 7, 2025 - 12:07
 0  0
'या तो हम बचेंगे या फिर...', भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने दुनिया को दी धमकी

India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. इसी दौरान पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को लेकर पूरी दुनिया को ही धमकी दे दी. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो दुनिया में कोई नहीं बचेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है. 

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ पहले भी भारत को गीदड़भभकी दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो पाकिस्तान पर उस पर हमला कर देगा. उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की धमकी भी दी थी. 

भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे बढ़ा तनाव? 

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हुई थी. इसमें एक विदेशी पर्यटक भी शामिल था. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, लेकिन भारत के एक्शन से डर के बाद वो पीछा हट गया था. 

ख्वाजा आसिफ ने दी धमकी  

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से धमकी दी है. उन्होंने कहा, ''अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत की और पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा आया, तो इस दुनिया में कोई नहीं बचेगा.'' पाकिस्तान इससे पहले कई बार परमाणु बम की धमकी दे चुका है. उसे भारत की जवाबी कार्रवाई का भी डर है. पाकिस्तान इस माहौल के बीच तुर्किए की मदद ले रहा है.

भारत के फैसलों से सहमा पाकिस्तान 

भारत ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं. भारतीय नौसेना ने हाल ही में युद्ध का अभ्यास किया था. एयरफोर्स भी तैयारी कर चुकी है. इस सिलसिले में भारत में 7 मई को युद्ध के मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा. भारत के कदमों से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।