उत्तराखंड के फारुख की पाकिस्तानी महिला से निकाह, वीजा खत्म होने के 13 साल बाद हुई गिरफ्तारी

May 7, 2025 - 12:08
 0  0
उत्तराखंड के फारुख की पाकिस्तानी महिला से निकाह, वीजा खत्म होने के 13 साल बाद हुई गिरफ्तारी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के काशीपुर के रहने वाले फारुख ने 8 साल पहले पाकिस्तान के कराची की रहने वाली शाहीदा बानो से निकाह किया था. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दिया गया था, सरकार के आदेश के बावजूद शाहीदा बानो पाकिस्तान नहीं लौटीं. फारुख ने शाहीदा बानो के पाकिस्तानी होने की बात पुलिस प्रशासन से छुपा ली, इस बात का खुलासा तब हुआ जब कुपवाड़ा पुलिस ने संपर्क किया. पुलिस ने शाहिद बानो को गिरफ्तार कर कुपवाड़ा पुलिस को सौंप दिया.

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर का रहने वाला फारुख 19 साल पहले कार मैकेनिक का काम सीखने के बाद जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा चला गया. वहां पर फारुख ने किराया की दुकान लेकर मैकेनिक का काम शुरू कर दिया, इसी दौरान उसकी जान पहचान ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली पाकिस्तानी शाहिदा से हो गई. दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की ओर फिर बाद में निकाह कर लिया था. 

पहलगाम हमले के बाद शाहिदा की खोजबीन शुरू
पहलगाम में हुए हमले के बाद जब केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी को उनके देश लौटने का अल्टिमेटम दिया तो जम्मू कश्मीर में पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिकों की खोजबीन शुरू कर दी, कश्मीर के थाना लाल बाजार की एक कॉलोनी में रहने वाले नासिर अहमद बट के परिवार को चिंहित किया. पुलिस को पता चला कि उसकी एक बेटी शाहिदा का निकाह फारुख के साथ हुआ है और वो कुपवाड़ा में रहती है. कुपवाड़ा पुलिस ने शाहिदा की खोज शुरू की तो उन्हें पता चला कि शाहिदा उत्तराखंड के काशीपुर में अपने पति फारुख के साथ रह रही है. 

कुपवाड़ा पुलिस ने उधम सिंह नगर पुलिस से संपर्क किया, तो पुलिस ने फारुख और उसकी पत्नी शाहिदा की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस खोजबीन में पता चला कि फारुख काशीपुर थाना के साबिक क्षेत्र स्थित मझरा पट्टी में रह रहा है. पुलिस ने शाहिदा को गिरफ्तार कर अटारी बॉर्डर ले गई, जहां उसे कुपवाड़ा पुलिस को सौंप दिया गया.

2012 में खत्म हो चुका था वीजा.
पाकिस्तान के कराची का रहने वाला नसीर अहमद बट अपनी पत्नी और परिवार के साथ 2009 में विजिटर वीजा पर भारत आया था. 2012 में वीजा खत्म होने के बाद भी वापस नहीं लौटे, इसी दौरान नासिर की बेटी शाहिदा बानो का निकाह काशीपुर के रहने वाले फारुख से हो गया था. पहलगाम हमले के बाद शाहिदा बानो की खोज कुपवाड़ा पुलिस ने शुरू की,  कुपवाड़ा पुलिस ने उधम सिंह नगर पुलिस से संपर्क किया. शाहिदा बानो के वीजा खत्म होने के 13 साल बाद गिरफ्तारी हो पाई.

पाकिस्तानी शाहिदा बानो के पास से पुलिस को एक ही नंबर के तीन अलग अलग आधार कार्ड बरामद हुए हैं. इसके साथ ही वोटर लिस्ट, पैन कार्ड, मूल प्रमाण पत्र और श्रम कार्ड भी बरामद हुआ है. शाहिदा बानो के पास से बरामद दो आधार कार्ड पर श्रीनगर के अलग अलग जगह के कागज हैं, जबकि एक आधार पर काशीपुर का पता है.

शादी के बाद से उत्तराखंड आती थी शाहिदा
शाहिदा बानो ने फारुख से पहले कोर्ट मैरिज की और बाद में निकाह किया था. शादी के बाद से हर साल शाहिदा बानो फारुख के साथ ठंड के मौसम में उत्तराखंड के काशीपुर आ जाती थी. काशीपुर आने के शाहीदा और फारुख नैनीताल सहित आसपास के कई स्थानों पर घूमने जाते थे. पहलगाम हमले के बाद उधम सिंह नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अटारी बॉर्डर पर कुपवाड़ा पुलिस को सौंप दिया था.

उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि, कुछ दिनों पूर्व हमसे कुपवाड़ा पुलिस ने संपर्क कर शाहिदा और फारुख के बारे में बताया था. हमारी टीम ने शाहिदा को हिरासत में लेकर कुपवाड़ा पुलिस को अटारी बॉर्डर पर सुपुर्द कर दिया था. काशीपुर पुलिस को इस संबंध में केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- मौलाना रजवी ने पाक में आतंकी ठिकानों में हमलों पर कहा- यह बहुत जरूरी था, हम शुक्रवार को...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।