लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने SRH का चैलेंज, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

LSG vs SRH Head To Head Record: आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. क्या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) सीजन की पहली जीत दर्ज कर पाएगी? इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स जीतते-जीतते हार गई थी. इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है? साथ ही दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?
दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड शानदार रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 4 बार आमना-सामना हुआ है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 3 बार हराया है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को महज 1 बार जीत मिली है. इस तरह पुराने रिकॉर्ड्स से साफ है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन क्या सनराइजर्स हैदराबाद की मौजूदा टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स हरा पाएगी? यह सवाल बना हुआ है, क्योंकि इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. साथ ही गेंदबाज बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं.
पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ LSG को 10 विकेट से मिली थी हार
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का बेस्ट स्कोर 182 रन रहा है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का बेस्ट स्कोर 185 रन है. इससे पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हुई थी. उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ KKR की जीत से कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट
What's Your Reaction?






