IPL 2025: रियान पराग के फैन ने लाइव मैच के दौरान मैदान में मारी एंट्री, उसके बाद...

Mar 27, 2025 - 15:28
 0  0
IPL 2025: रियान पराग के फैन ने लाइव मैच के दौरान मैदान में मारी एंट्री, उसके बाद...

Riyan Parag fan invades pitch in Guwahati: बुधवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हरा दिया. वहीं, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि खेल को रोकना पड़ गया. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के वक्त एक फैन ग्राउंड में एंट्री कर गया. इसके बाद फैन ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) के पैर छू लिए. साथ ही रियान पराग को चूमा. हालांकि, उस फैन को जल्द की सुरक्षाकर्मियों ने अपने गिरफ्त में ले लिया.

गुवाहाटी में लोकल ब्यॉय को मिला जबरदस्त समर्थन

यह वाक्या कोलकाता नाइट राइडर्स की इनिंग के चौथे ओवर का है. इसके बाद खेल को रोकना पड़ गया. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग कप्तानी कर रहे थे. रियान पराग को अपने घरेलू मैदान पर फैंस का जबरदस्त समर्शन मिल रहा था. वहीं, रियान पराग ने बतौर बल्लेबाज 15 गेंदों पर 25 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की. रियान पराग ने अपने 4 ओवर में 25 रन दिए.

राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी हार

हालांकि, रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 61 गेंदों पर 97 रन बनाए. इस तरह राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ KKR की जीत से कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।