50 हजार रुपये के बन गए 2 करोड़, सिर्फ 2 साल में Multibagger Stock में छप्पर फाड़ 38000% का रिटर्न

Mar 27, 2025 - 15:32
 0  0
50 हजार रुपये के बन गए 2 करोड़, सिर्फ 2 साल में Multibagger Stock में छप्पर फाड़ 38000% का रिटर्न

शेयर बाजार में जारी उठापटक के बीच मनोरंजन उद्योग की कंपनी के एक शेयर ने निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है और वो भी महज दो साल के अंदर. बीएसई के आंकड़ों की मानें तो सिर्फ एक साल में शेयर 15381% तक चढ़ चुका है, जबकि 38655% की तेजी दो साल में दिखा है. ये मल्टीबैगर है 'सब टीवी' के मालिकाना हक रखने वाली कंपनी श्रीअधिकारी ब्रदर्स टेलीविज नेटवर्क लिमिटेड.

दबंग, मस्ती, धमाल गुजरात, दिल्लगी और मायबोली चैनल्स इसके पास है. इसके पास 2024 के दिसंबर महीने के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.33% की हिस्सेदारी थी. 26 मार्च 2025 को श्रीअधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क का शेयर 2% की बढ़त के साथ अपर सर्किट में 585.20 पर बंद हुआ था. जबकि 2023 में 24 मार्च को इस शेयर की कीमत 1.51 रुपये थी.

इस तरह, दो साल के रिटर्न 38,655% के बेसिस पर कैलकुलेट करें तो दो साल पहले शेयर में लगाए गए बीस हजार रुपये आज बढ़कर करीब सतहत्तर लाख रुपये या उससे ज्यादा बन जाएंगे. 

इसी तरह से पचार हजार रुपये का निवेश बढ़कर करीब 2 करोड़ रुपये हो गया जबकि तीस हजार रुपये का निवेश बढ़कर एक करोड़ रुपये हो गया.  एक महीने में शेयर प्राइस में 24% तक उछाल देखने को मिला है, जो साल 2025 में 60% तक नीचे आयी थी.   

गौरतलब है कि साल 1985 में शुरू हुए श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क देश की पहली पब्लिकली लिस्टेड टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी थी, जिसकी बीएसई पर 1995 में लिस्टिंग हुई थी. पिछले साल इसका रिवेन्यू करीब डेढ़ करोड़ रुपये था, जबकि 2024 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रिवेन्यू 2.36 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें: आरबीआई ने HDFC और पंजाब एंड सिंध बैंक पर ठोका जुर्माना, जानिए आखिर क्या है वजह  

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।