'लापता लेडीज' के लिए आमिर खान का ऑडिशन वीडियो वायरल, देखकर बोले फैंस- 'रवि किशन ही बेस्ट थे'

Mar 27, 2025 - 15:31
 0  0
'लापता लेडीज' के लिए आमिर खान का ऑडिशन वीडियो वायरल, देखकर बोले फैंस- 'रवि किशन ही बेस्ट थे'

Aamir Khan Audition Video For Laapataa Ladies: किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' 2024 में पर्दे पर आई थी. फिल्म में रवि किशन भी थे जो पुलिसवाले श्याम मनोहर के रोल में नजर आए थे. एक्टर ने फिल्म में अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि रवि किशन से पहले आमिर खान ने भी इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में आमिर खान पुलिसवाले की वर्दी में बैठे नजर आ रहे हैं. उनके सामने ढेर सारा खाना रखा है. आमिर खाना खाते हुए अपने डायलॉग्स बोलते और एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं आमिर खान का ऑडिशन वीडियो देखकर फैंस का कहना है कि वे इस रोल के लिए सही नहीं थे और रवि किशन ने उनसे बहुत बेहतर परफॉर्मेंस दी है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by aamir.khan 🔵 (@aamir.khan.universe)

'इस रोल के लिए रवि किशन ही परफेक्ट थे'
एक फैन ने लिखा- 'आमिर खान ने रवि किशन को इस रोल के लिए चुनकर सही काम किया. आमिर इस रोल के साथ इंसाफ नहीं कर पाते.' दूसरे ने लिखा- 'इसमें कोई शक नहीं कि आमिर एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन रवि किशन ने उस रोल को बखूबी निभाया, ये उनके लिए ही था.' एक शख्स ने लिखा- 'इस भूमिका के लिए रवि किशन बेस्ट थे.' इसके अलावा एक ने कमेंट किया- 'इस रोल के लिए रवि किशन ही परफेक्ट थे.'


किरण राव ने किया था आमिर खान को रिजेक्ट
बता दें कि 'लापता लेडीज' की डायरेक्टर किरण राव ने पहले ही खुलासा किया था कि श्याम मनोहर के रोल के लिए उन्होंने आमिर खान को चुना था. हालांकि ऑडिशन के बाद उन्हें रवि किशन की परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर लगी. किरण ने ये भी कहा था कि वे फिल्म को रियल रखना चाहती थीं, इसलिए किसी स्टार को कास्ट करना उन्हें सही नहीं लगा.

ये भी पढ़ें: गुलाबी साड़ी और माथे पर बिंदी, देसी गर्ल बनीं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, फैंस बोले- 'भाभी जी'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।