Samsung इसी साल लॉन्च करेगी ये दो धांसू प्रोडक्ट्स, Apple और Meta के छूटेंगे पसीने

Mar 27, 2025 - 15:35
 0  0
Samsung इसी साल लॉन्च करेगी ये दो धांसू प्रोडक्ट्स, Apple और Meta के छूटेंगे पसीने

Samsung ने Apple और Meta को टक्कर देने का मन बना लिया है. कंपनी साल के अंत तक अपना पहला एंड्रॉयड-पावर्ड स्मार्टग्लास Haean और Project Moohan XR हेडसेट लॉन्च कर सकती है. स्मार्टग्लास के जरिए जहां कंपनी मेटा को टक्कर देगी, वहीं हेडसेट के जरिए कंपनी ऐपल के विजन प्रो का हल्का और आरामदायक विकल्प लाने की तैयारी में है. आइए जानते हैं कि इन दोनों प्रोडक्ट्स में क्या-क्या फीचर मिलने की उम्मीद है.

Haean स्मार्टग्लास

सैमसंग इन्हें लंबे इस्तेमाल के हिसाब से डिजाइन करेगी और ये हर प्रकार के चेहरे पर फिट हो जाएंगे. इनके लेंस स्क्रीन की तरह काम करेंगे और इन पर यूजर को डिस्प्ले इंफोर्मेशन और तस्वीरें दिखेंगे. इसमें 12MP कैमरा और सेंसर दिए जा सकते हैं और ये कंट्रोल बटन की जगह यूजर की कमांड पर काम करेंगे. यह Snapdragon AR1 चिप से लैस होगा और इसमें कंपनी कई AI फीचर्स दे सकती है. शुरुआत में इसकी लगभग 5 लाख यूनिट्स बनाई जाएगी. माना जा रहा है कि कंपनी जुलाई में होने वाले अनपैक्ड इवेंट में इसे लॉन्च कर सकती है. 

Project Moohan XR हेडसेट

कंपनी ऐपल विजन प्रो को टक्कर देने के लिए अपने मूहन हेडसेट को भी इसी साल लॉन्च कर सकती है. यह एंड्रॉयड के XR AI पावर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा, जिसे कंपनी ने क्वालकॉम के साथ मिलकर तैयार किया है. इसे खासतौर से इनडोर यूज के लिए तैयार किया जा रहा है और यह वर्चुअल रिएलिटी , ऑगमेंटेड रिएलिटी और मिक्स्ड रिएलिटी ऐप्स और प्रोसेस को हैंडल कर सकेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल विजन प्रो से अलग दिखाने के लिए सैमसंग इस डिवाइस के साथ एडवांस्ड यूजर एक्सपीरियंस देने की तैयारी में है. ऐसे कयास हैं कि यह डिवाइस आई-ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज के साथ आएगा. इसका मतलब है कि यूजर आंखों की गतिविधियों के जरिए इसे ऑपरेट कर सकेंगे. इसके अलावा यह स्पीच कमांड और हैंड मूवमेंट को भी सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें-

4G सर्विस के लिए तैयार है BSNL, कब शुरू होगी 5G सर्विस? ये जानकारी आई सामने

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
todaynewshindi.in Todaynewshindi.in आपको देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और तकनीक से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में प्रदान करता है। हमारी टीम सटीक और विश्वसनीय जानकारी आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। निष्पक्ष और विस्तृत समाचारों के लिए हमारे साथ बने रहें।